युवा शक्ति राष्ट्र निर्माण की असली ताकत : राजहंस सिंह

Kerakat Live News


'विकसित भारत के संकल्प' विषय पर संगोष्ठी का सफल आयोजन

जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के सौदागर हॉल में शनिवार 'विकसित भारत के संकल्प' विषय पर प्रेरणादायक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें युवाओं की भूमिका को राष्ट्र निर्माण की मूल शक्ति के रूप में रेखांकित किया गया। मुख्य अतिथि महाराष्ट्र के विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजहंस सिंह ने युवाओं को देश की प्रगति का मेरुदंड बताते हुए कहा कि युवा शक्ति ही राष्ट्र निर्माण की असली ताकत है। उन्होंने कहा कि यदि युवा शिक्षा, नवाचार, तकनीक और आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ें तो भारत को विकसित राष्ट्र बनने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने 'स्टार्टअप इंडिया' और 'मेक इन इंडिया' जैसी योजनाओं को अपनाने की सलाह दी। 

विशिष्ट अतिथि, उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने पत्रकारिता को समाज को दिशा देने वाला शक्तिशाली माध्यम बताया। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे सत्यनिष्ठा और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ कार्य करें। अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. अब्दुल कादिर खान ने कहा कि विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा, जब शिक्षा डिग्री के साथ-साथ नैतिकता और सेवा का माध्यम बने। उन्होंने युवाओं से आत्मावलोकन, कौशल विकास और सामाजिक चेतना के प्रति सजग रहने का आह्वान किया।

उन्होंने मुख्य अतिथि राजहंस सिंह एवं विशिष्ट अतिथि हेमंत तिवारी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और आयोजन समिति को कार्यक्रम की सफलता हेतु बधाई दी। संचालन अहमद अब्बास खान ने किया। इस मौके पर जेएमएस चेयरमैन जितेन्द्र यादव, आर.पी. सिंह, डॉ. जीवन यादव, अरशद कमाल, डॉ. सतीश दुबे, डॉ. प्रज्वलित यादव, डॉ. गुलाब मौर्य, डॉ. सिकंदर यादव, डॉ. श्वेता सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, डॉ. सोनाली त्रिपाठी, अंकित यादव, अहमद मेहंदी सहित महाविद्यालय परिवार एवं जिले के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top