तृतीय जिलास्तरीय योगासन प्रतियोगिता पर हुई चर्चा
जौनपुर। योगा फेडरेशन जौनपुर के कोर कमेटी की बैठक जिलाध्यक्ष रजनी साहू की अध्यक्षता में में हुई जहां जुलाई माह में होने वाले तृतीय जिलास्तरीय योगासन प्रतियोगिता पर विस्तृत से चर्चा हुई। इस मौके पर अध्यक्ष रजनी साहू ने बताया कि पूरे प्रदेश में योगासन प्रतियोगिता योगा फेडरेशन द्वारा कराया जाता है। उसी क्रम में जनपद में तीसरी बार यह प्रतियोगिता 20 जुलाई दिन रविवार को शाश्वत वाटिका रूहट्टा में आयोजित की जायेगी। पिछली बार 243 बच्चों ने प्रतिभाग लिये थे। इस बार 400 बच्चों का लक्ष्य लेकर सभी विद्यालय से सम्पर्क करके प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए प्रेरित किया जायेगा। इसमें 8 वर्ष से लेकर 25 वर्ष तक के बालक और बालिकाएं प्रतिभाग ले सकते हैं जिसको सब जूनियर ग्रुप एबीसी और जूनियर ग्रुप एबी तथा प्रोफेनल ग्रुप में कराया जायेगा। सभी ग्रुप के विजेता एवं उपविजेता का निर्णय के लिए पिछले वर्ष की तरह इस बार भी राष्ट्रीय स्तर के 5 रेफरी को बुलाया जायेगा। सभी प्रतिभागी को पुरस्कृत किया जायेगा। यह योगासन का एक बड़ा आयोजन है जिसमें सभी के सहयोग की अपेक्षा है। महासचिव डाली गुप्ता ने संगठन का विस्तार करते हुए इंद्रा जायसवाल को आयोजक सहित अजय गुप्ता, रामजी साहू, तनुष्का साहू, आकाश सिंह, अनुष्का साहू को नये सदस्य के रूप में संगठन से जोड़ा। सचिव मधु गुप्ता ने मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि के लिए कई नामों पर चर्चा करते हुये उन सभी से सहमति लेने के लिए अध्यक्ष एवं महासचिव को जिम्मेदारी दिया। कोषाध्यक्ष रचित साहू ने कहा कि पिछली बार आप सभी के सहयोग से भव्य प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ। इस अवसर पर सहकार भारती के जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अंत में सचिव मधु गुप्ता ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।