केराकत, जौनपुर। प्रसाद प्रौद्योगिकी संस्थान पचहटिया में आयोजित कैम्पस प्लेसमेंट में 49 छात्रों का चयन होते ही चयनित छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई। फार्मेसी विभाग के प्रिसिंपल मो. वसीउल्लाह ने बताया कि कैम्पस प्लेसमेंट में बी फार्म के 29 व डी फार्मा के 20 छात्रों का चयन मैकलियोड फार्मा स्यूटिकल लिमिटेड मुंबई में आकर्षक पैकेज पर हुआ। प्रसाद ग्रुप के चेयरमैन इंजीनियर बीपी यादव ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी चयनित छात्रों को बधाई दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया तथा कंपनी के प्रतिनिधियों का स्वागत कर आभार प्रकट किया।
![]() |
49 छात्रों का हुआ चयन |
फार्मेसी विभाग के प्रिसिंपल मो. वसीउल्लाह ने कहा कि फार्मेसी विभाग इंडस्ट्रीज की जरूरत के हिसाब से बहुत ही अच्छा कार्य हो रहा है जिससे कंपनियों ने संस्थान के फार्मेसी विभाग का उत्तरोत्तर विकास देखकर सराहना किया। इस अवसर पर टीपीओ सतीश कुमार यादव, विभागाध्यक्ष डॉ. पीयूष यादव, प्रसाद पॉलिटेक्निक फार्मेसी विभाग के प्रिसिंपल डा. शशिकांत मौर्य, गिरिजेश कुमार यादव, प्रतिमा मौर्या, सीके सिंह, सुशील यादव, अनिता यादव, प्रकृति मौर्या एवं विशाल प्रजापति सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे।