सुइथाकला, जौनपुर। चैत्र पूर्णिमा के पावन अवसर पर शनिवार को जनपद की सीमा पर स्थित ऐतिहासिक विजेथुआ धाम में हनुमान जयंती श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ धूमधाम से मनाई गई। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर प्रांगण में उमड़ पड़ी। दिनभर भक्तों ने लंबी कतारों में लगकर हनुमान जी के दर्शन किए और सुख-समृद्धि की कामना की। मन्दिर व प्रशासन द्वारा दर्शन की व्यवस्था एवं सुरक्षा के समुचित इंतजाम किए गए थे। मुख्य पुजारी शुभम पांडेय ने बताया कि विजेथुआ धाम में हनुमान जयंती का पर्व वर्ष में दो बार मनाया जाता है, एक बार चैत्र पूर्णिमा को और दूसरी बार कार्तिक मास की चतुर्दशी को। कार्यक्रम के तहत दोपहर दो बजे से शाम सात बजे तक भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न कलाकारों ने भक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। इसके पश्चात विशेष श्रृंगार, पूजन एवं आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
हनुमान जयंती पर विजेथुआ धाम में उमड़ा भक्तों का सैलाब
April 12, 2025
Tags
Share to other apps